शिमला : तेंदुए के हमले में लापता बच्चे का जंगल में मिला शव-क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

शिमला : तेंदुए के हमले में लापता बच्चे का जंगल में मिला शव-क़हलूर न्यूज़

Views

शिमला : शिमला : तेंदुए के हमले में लापता बच्चे का जंगल में मिला शव

शिमला, 6 नवंबर : राजधानी शिमला के डाउनडेल इलाके से दिवाली की रात तेंदुए के हमले से लापता 5 साल के मासूम बच्चे का शव खोज अभियान में जुटी टीमों ने आज बरामद कर लिया है। बच्चे का शव जंगल में मिला है। पुलिस के 50 जवानों के अलावा फॉरेस्ट विभाग के कर्मी वीरवार रात से लापता बच्चे की तलाश में जुटे थे। बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मामले के अनुसार दिवाली की देर शाम केदारनाथ का 5 वर्षीय बेटा योगराज एक अन्य बच्चे के साथ घर के बाहर फुलझड़ी जला रहा था। इसी बीच बच्चा संदिग्ध हालात में गायब हो गया। दूसरे बच्चे ने परिजनों को बताया कि कोई जानवर योगराज को ले गया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई थी और बच्चे के परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है। दिवाली का पर्व परिजनों के लिए मातम साबित हो गया। 

डीएसपी हेडक्वार्टर कमल वर्मा ने बताया कि बच्चे का शव जंगल में मिला है। इसे घटनास्थल से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज़ा जाएगा। फिलहाल पुलिस के सामने बच्चे की तलाश की चुनौती थी। लिहाजा, इस समय पुलिस केवल शव की बरामदगी की पुष्टि कर रही है। मासूम की मौत तेंदुए के हमले से हुई है या नहीं, इसकी तस्दीक की जा रही है।

बता दें कि एक शंका ये भी पैदा हुई थी कि दिवाली की रात बच्चे को तंत्र-मंत्र के मकसद से कोई उठा कर ले गया है। कुल मिलाकर मासूम की मौत के असल कारणोें का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही सही तरीके से हो पाएगा।

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad