बिलासपुर - फल व सब्जियों के रेट एलईडी लगाकर किए जा रहे प्रदर्शित - पंकज राय
Type Here to Get Search Results !

बिलासपुर - फल व सब्जियों के रेट एलईडी लगाकर किए जा रहे प्रदर्शित - पंकज राय

Views

फल व सब्जियों के रेट एलईडी लगाकर किए जा रहे प्रदर्शित - पंकज राय

बिलासपुर 11 नवम्बर - क़हलूर न्यूज़

उपायुक्त पंकज राय ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बताया कि लोगों की सुविधा के लिए फल व सब्जियों के रेट की पारदर्शिता बनाने हेतु ए.पी.एम.सी. सब्जी मण्डी बिलासपुर के भवन पर एल.ई.डी. लगाई गई है जिसमें फल व सब्जियों के रेट प्रदर्शित किए जा रहे है।

उन्होंने बताया कि शेष बचे विकास खण्डों में भी ऐसी ही एल.ई.डी. शीघ्र ही लगाई जाएंगी ताकि फल व सब्जियों के सही रेट आम जनता तक पहंुच सके।

उन्होंने बताया कि अगर किसी भी उपभोक्ता को रेट से सम्बन्धित कोई शिकायत रहती है तो वह जिला नियंत्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01978-222349 पर या सम्बन्धित उपमण्डलाधिकारी कार्यालय में अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते है।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad