हिमाचल - उपचुनाव के नतीजों पर सीएम जयराम का बड़ा बयान -क़हलूर न्यूज
Type Here to Get Search Results !

हिमाचल - उपचुनाव के नतीजों पर सीएम जयराम का बड़ा बयान -क़हलूर न्यूज

Views

हिमाचल - उपचुनाव के नतीजों पर सीएम जयराम का बड़ा बयान -क़हलूर न्यूज

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उपचुनाव में आए जनमत का वे सम्मान करते हैं। उन्होंने कांग्रेस के विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी। साथ ही कहा कि भाजपा और शीर्ष नेतृत्व ने मिलकर उपचुनाव लड़ा और बहुत मेहनत की है, लेकिन परिणाम आशा के अनुकूल नहीं रहा।

 हार के कारणों पर मंथन किया जाएगा और 2022 के विधानसभा चुनाव में जीत के लक्ष्य को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने महंगाई को बड़े हथियार के रूप में इस्तेमाल किया। महंगाई मुद्दा था और कांग्रेस ने इसे भुनाया। लेकिन यह बात भी यही है कि महंगाई वैश्विक  मुद्दा है, हिमाचल में ही इसका असर नहीं है। सीएम ने कहा कि मंडी में कांग्रेस की जीत जरूर हुई है लेकिन जश्न मनाने लायक जीत नहीं है, फिर भी जनमत का वे सम्मान करते हैं। आज तक के इतिहास की सबसे कम अंतर की जीत है

प्रतिभा सिंह ने ये कहा

वहीं, जीत के बाद प्रतिभा सिंह ने कहा कि जनता के आर्शीवाद से यह संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस जीत दर्ज करेगी। कहा कि जिस तरह से उपचुनाव में कांग्रेस को समर्थन मिला उससे ऐसा लग रहा है कि जनता ने आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने का मन बना लिया है। प्रतिभा ने कहा कि उपचुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में हुआ विकास रहा। इसके महंगाई भी एक बड़ा मुद्दा रहा। लोगों में महंगाई को लेकर गुस्सा है और इसका प्रभाव उपचुनाव में दिखा। 

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad