हिमाचल: रात को गेड़ी मारने निकले 6 दोस्तों की कार हादसे का शिकार, 1 की मौत, 5 घायल..
जयसिंहपुर (कांगड़ा). दोस्त से मिलकर लौट रहे कार सवार युवक हादसे (Accident in Kangra) का शिकार हो गए. हादसे में 1 युवक की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य घायल हैं. हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में यह घटना पेश आई है. कांगड़ा पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. घटना मंगलवार रात को पेश आई है.
जानकारी के अनुसार, कांगड़ा के जयसिंहपुर के जानकीनाथ मंदिर के पास मंगलवार रात साढ़े दस बजे के करीब एक ऑल्टो कार आम के पेड़ से टकराने के बाद पलट गई. हादसे में कार में सवार 6 युवकों में से एक की मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त 19 वर्षीय अभिषेक कुमार गांव दसोली, जवाली के रूप में हुई है. घायलों में 21 वर्षीय राहुल, गांव मनियाणा, नूरपुर, 17 वर्षीय विनोद कुमार गांव खडा सनियाल, इंदौरा, 25 वर्षीय वैभव सूद लंबागांव, 21 वर्षीय राहुल कुमार गांव सनियाल, इंदौरा और 21 वर्षीय अक्षय कुमार बंदूही, नूरपुर शामिल हैं.
जोर से हुआ धमाका
युवक लंबागांव में टीमेट की नौकरी कर रहे नूरपुर निवासी अक्षय कुमार से मिलने लंबागांव आए थे. जहां से वैभव सूद को कार में जयसिंहपुर घुमाने ले गए. इसी दौरान रास्ते में जयसिंहपुर के जानकीनाथ मंदिर के पास इनकी आल्टो कार अनियंत्रित होकर पहले आम के पेड़ से टकरा गई फिर पलटकर सड़क से नीचे लुढ़क कर बांस से जा टकराई. आम के पेड़ से टक्कर इतनी जोर से हुई कि आसपास के लोग भी उठ गए. घायलों को जयसिंहपुर अस्पताल पंहुचाया गया, लेकिन अभिषेक ने दम तोड़ दिया. लंबागांव पुलिस ने अभिषेक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालमपुर भेज दिया है. मामले की पुष्टि डीएसपी बीडी भाटिया ने की है.