बरमाणा में नाकाबंदी पर कार से 4.13 ग्राम चिट्टा बरामद, मंडी के 2 युवक गिरफ्तार
बिलासपुर : बरमाणा पुलिस ने मंडी जिले के 2 युवकों को 4.13 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार एएसआई प्रभाकर राम ने पुलिस टीम के साथ डैहर चौक बरमाणा में नाका लगाया था। इस दौरान घागस की तरफ से आई एक कार को रोक कर चालक से कार के कागजात दिखाने को कहा। इस पर चालक ने कहा कि कार के कागजात उसके मोबाइल में हैं और उसी समय वह साथ बैठे व्यक्ति की ओर देखने लगा, जिस पर संबंधित व्यक्ति घबरा गया। पुलिस ने जब उससे घबराने का कारण पूछा तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
संदेह होने पर पुलिस ने कार की तलाशी ली तो डैशबोर्ड में चिट्टा बरामद हुआ जोकि तोलने पर 4.13 ग्राम निकला। पुलिस ने कार चालक अखिल शर्मा निवासी जलपेहड़ तहसील जोगिंद्रनगर जिला मंडी व साहिल चंदेल निवासी तलयाड़ तहसील सदर जिला मंडी को गिरफ्तार कर लिया। एसपी बिलासपुर साजू राम राणा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।