हिमाचल के ऊना में पागल कुत्ते का आतंक, 20 लोगों को बनाया शिकार-क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

हिमाचल के ऊना में पागल कुत्ते का आतंक, 20 लोगों को बनाया शिकार-क़हलूर न्यूज़

Views

हिमाचल के ऊना में पागल कुत्ते का आतंक, 20 लोगों को बनाया शिकार

ऊना - क़हलूर न्यूज़

 जिला मुख्यालय और उसके आसपास के गांव में शनिवार देर रात पागल कुत्ते ने जमकर कोहराम मचाया. जिला मुख्यालय के टक्का रोड पर देर रात पागल कुत्ते (Mad Dog) ने लोगों को काटना शुरू किया. जिससे शहर भर में दहशत भरा माहौल हो गया. काफी देर तक माहौल गहमागहमी भरा रहा. जिला मुख्यालय और उसके साथ लगते लोअर अरनियाला गांव में करीब दर्जन भर लोगों को अपना शिकार बनाने के बाद पागल कुत्ता कोटला कलां गांव (Kotla Kalan Village) में जा घुसा. जहां उसने महादेव मंदिर में भी करीब 3 लोगों को अपना शिकार बनाया.

घटना के दौरान स्थानीय लोगों ने वन विभाग और पशुपालन विभाग से लगातार मदद मांगने का प्रयास किया. लेकिन दोनों ही विभागों में से किसी ने भी मुसीबत की इस घड़ी में लोगों का साथ नहीं दिया. स्थानीय लोगों ने ही कुत्ते का शिकार बने लोगों को लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाकर उपचार दिलवाया.

ऊना शहर सहित आसपास के करीब 2 गांवों में कुत्ते ने करीब 20 लोगों को काट खाया है. इनमें से करीब एक दर्जन केवल कोटला कला गांव के ही लोग हैं. सभी को गंभीर हालत में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में उपचार करवाया है. कुत्ते द्वारा किए गए हमले को लेकर गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का आरोप है कि मामलों को लेकर कई बार वन विभाग को सूचित किया गया, लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई.

अकेले अगर कोटला कलां गांव की बात की जाए तो करीब एक दर्जन लोगों को कुत्ते ने काट खाया है. स्थानीय निवासी निधि शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ समय से एक कुत्ता घूम रहा है, जो लोगों को काट रहा है. इसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई, लेकिन विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. उन्होंने बताया कि शाम के समय कुत्ते ने करीब 15 से 20 लोगों को काट खाया, जिनका ऊना अस्पताल में उपचार करवाया गया. उन्होंने विभाग से कुत्ते को काबू करने की मांग उठाई है.
".
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad