जिला बिलासपुर में 12 नवम्बर को कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगे
बिलासपुर 11 नवम्बर -क़हलूर न्यूज़
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कोविड रोधी टीके लगाए जाने बारे बताया कि 12 नवम्बर को जिले के विभिन्न स्थानों पर 45 वर्ष से अधिक तथा 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा जिसका स्लाॅट बुक करने का समय 12 से 1 बजे तक का रहेगा।
उन्होंने बताया कि जिला में 12 नवम्बर को 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को बचत भवन घुमारवीं, सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र भराडी, कुटेडा, हरलोग, हटवाड, प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र मैहरी काथला, दधोल, तल्याना, उप स्वस्थ्य केन्द्र चुराड़ी, मल्यावर, भापरल, टकरेडा, कशोल, बल्ह चुरानी, कोठी, बधाघाट, रोहिन, तलवाडा, पन्तेहडा, नागरिक चिकित्सालय घवाडल, प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र स्वारघाट, स्वाहन, गुरु का लाहौर, बैहल, टोबा, तरसुह, भाखड़ा, आयुर्वैदिक स्वस्थ्य केन्द्र समलेटू, समतैहन, उप स्वस्थ्य केन्द्र जयौर खास, री, लखनु, डोल्ला, मंडयाली, नकराना, नागरिक चिकित्साल्य मार्कंडेय सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र पंजगाई प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र मलोखर, राजपुरा, बागी सुगल, भजुन, भाड़ेतर, मंडी मनवा, नम्होल, छडोल उप स्वस्थ्य केन्द्र बडणु, थाडू, चरणमोड़, कोठीपुरा, दयोली, एसीसी बरमाणा, बामटा, कुड्डी, लुहनु कनैता, तरेड, चांदपुर-1, सलनु, निचली भटेड, आयुर्वैदिक स्वस्थ्य केन्द्र कन्दरौर, बैरी ग्राम पंचायत घायल में कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त नागरिक चिकित्साल्य बरठीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र झन्डूत्ता, तलाई प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गेहडवीं, पनौल, ऋषिकेश, कपाहडा, बुहड़, मरोतन, कलोल, भेडी, उप स्वसस्थ्य केन्द्र डहाड़, नखलेडा, सुन्हनी, बलोह, घराण, डोहक, बलडा, फटोह, करलोटी, धनी, ढोलग, मलरोव, भड़ोली कलां, आयुर्वैदिक स्वसस्थ्य केन्द्र औहर, ग्राम पंचायत, रोहल, क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर, एम्स बिलासपुर, तथा रौडा में टीकाकरण केन्द्र स्थापित किये गए हैं। इन सभी टीकाकरण केन्द्रो में 9 बजे से 3 बजे तक लोगों का टीकाकरण होगा और क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में 2 बजे से 7 बजे तक कोविड रोधी टीके लगाए जाएंगे।