एनआईटी हमीरपुर के छात्र प्रतीक को अमेजॉन में मिला 1.12 करोड़ रुपये का पैकेज- क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

एनआईटी हमीरपुर के छात्र प्रतीक को अमेजॉन में मिला 1.12 करोड़ रुपये का पैकेज- क़हलूर न्यूज़

Views

एनआईटी हमीरपुर के छात्र प्रतीक को अमेजॉन में मिला 1.12 करोड़ रुपये का पैकेज

राष्ट्रीय प्रोद्यौगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर के छात्रों की देश-विदेश की नामी कंपनियों में मांग बढ़ी है। मंगलवार को बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र प्रतीक भरत शर्मा को अमेजॉन बर्लिन से वार्षिक 1.12 करोड़ रुपये वेतन पैकेज के साथ ऑफ कैंपस प्लेसमेंट ऑफर मिला है। 

उन्हें गूगल कंपनी से ऑफ कैंपस ऑफर और पेटीएम से ऑन कैंपस प्लेसमेंट ऑफर भी मिला है। प्रतीक की माता सुमन लता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जोल सप्पड़ जिला हमीरपुर में शिक्षिका हैं। ..इससे पूर्व सितंबर में एनआईटी हमीरपुर के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग दोहरी डिग्री के छात्र निशांत हाडा का चयन अमेरिका की एक फाइनेंस कंपनी में 1.51 करोड़ के सालाना पैकेज पर हुआ है। बीटेक कंप्यूटर साइंस अंतिम वर्ष की छात्रा साभ्या सूद का चयन अक्तूबर में यूके की अमेजॉन कंपनी में 1.09 करोड़ के सालाना पैकेज पर हो चुका है। साभ्या सूद हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के राजगढ़ की रहने वाली हैं। 


एनआईटी हमीरपुर के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने प्रतीक भरत शर्मा को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। तीन माह के भीतर एनआईटी हमीरपुर का जॉब प्लेसमेंट एंड पैकेज ऑफर इंडेक्स 50 फीसदी पहुंचा गया है। संस्थान अभी तक अपने 330 विद्यार्थियों की प्लेसमेंट उच्च पैकेज पर करवा चुका है। 11 छात्रों का चयन 32 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर, जबकि 50 से अधिक विद्यार्थियों का चयन 16 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर हुआ है। 
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad