मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर गिरफ्तार
घुमारवीं - रजनीश धीमान
पुलिस थाना घुमारवीं के अंतर्गत आने वाले कस्बा मसौर के ठाई मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को लोगों ने पकड़ लिया। जबकि एक आरोपी अंधेरे का लाभ उठाते हुए मौका से फरार हो गया। इस मामले की शिकायत अरविंद कुमार वार्ड सदस्य ने पुलिस थाना घुमारवीं में दर्ज करवाई है। पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि बीती रात उसने कुछ आवाजें सुनी। जब वह मंदिर की तरफ गया तो लोग चोर चोर करके शोर मचा रहे थे।
इस घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपी मौका से भाग रहे थे। लोगों ने दो आरोपियों को पकड़ लिया। इस घटना की सूचना पुलिस थाना घुमारवीं को दी गई। घुमारवीं पुलिस की एक टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने लोगों द्वारा पकड़े हुए दो आरोपियों को भारतीय दंड संहिता की धारा 457, 380, 511 व 34 के तहत गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के मुताबिक मामले का तीसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले के तीनों आरोपी मंदिर में का गेट खोल कर अंदर प्रवेश किए। उसके बाद आरोपियों ने मंदिर में रखे दानपात्र को खोला ही था। इतने में लोगों को चोरों की भनक लग गई। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को कल (रविवार) को अदालत में पेश किया जाएगा।