परिवहन निगम सब डिपो घुमारवीं के उप निरीक्षक ने करवाया मामला दर्ज।
घुमारवीं- रजनीश धीमान
घुमारवीं पुलिस ने हिमाचल पथ परिवहन निगम सब डिपो घुमारवीं में कार्यरत उप निरीक्षक सुरेंद्र पाल की शिकायत पर एक बस परिचालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 506 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में कहा गया है कि वह निहारी के समीप बस का निरीक्षण कर रहा था।
यह बस पीपलूघाट से घुमारवीं जा रही थी। इस बस में 60 यात्री सवार थे। जिनमें से दो के पास टिकट नहीं पाया गया। जिसकी रिपोर्ट तैयार कर दी गई। शिकायत में कहा गया है कि जब वह बस से नीचे उतरा तो परिचालक ने उसे (शिकायतकर्ता) को जान से मार देने की धमकी दी। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।