हिमाचल में सुबह सवेरे अज्ञात वाहन ने तीन लोगों को टक्कर मार उड़ाया: हालत गंभीर
सिरमौर-क़हलूर न्यूज
हिमाचल प्रदेश में जारी सड़क हादसों के दौर के बीच ताजा अपडेट सूबे के सिरमौर जिले से सामने आई है। जहां स्थित पांवटा साहिब-कालाअंब नेशनल हाईवे-7 पर एक अज्ञात वाहन ने तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों बुरी तरह से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
वहीं, हादसे को अंजाम देने वाला वाहन चालाक मौके से वाहन सहित फरार हो गया है। वहीं, हादसे का पता चलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि यह हादसा टोकियों गांव के करीब पेश आया। हादसे में चोटिल हुए तीनों लोग पेश से मजदूर हैं, जो कि बेहड़ेवाला स्थित जूता कंपनी में काम करते हैं।
गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया
बतौर रिपोर्ट्स, जिस वक्त यह हादसा पेश आया उस समय तीनों कंपनी में ड्यूटी के लिए पैदल जा रहे थे कि अचानक अज्ञात वाहन ने तीनों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए मजदूरों की पहचान सलमान खान पुत्र अहमद अली निवासी सैनवाला मुबारकपुर, सुरेश देवी पत्नी महेंद्र सिंह निवासी टोकियों सैनवाला व पूनम यादव पुत्री रघु यादव निवासी लखीमपुर खीरी (यूपी) के रूप में की गई है।