दीपावली के अवसर पर सभी राशन कार्ड धारकों को मिलेगा चीनी का आधा किलो अतिरिक्त कोटा- क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

दीपावली के अवसर पर सभी राशन कार्ड धारकों को मिलेगा चीनी का आधा किलो अतिरिक्त कोटा- क़हलूर न्यूज़

Views

दीपावली के अवसर पर सभी राशन कार्ड धारकों को मिलेगा चीनी का आधा किलो अतिरिक्त कोटा
 
 घुमारवीं -क़हलूर न्यूज़

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग दीपावली के अवसर पर सभी राशन कार्ड धारकों को चीनी का आधा किलो अतिरिक्त कोटा प्रदान करेगा। यह जानकारी खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं में पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने वाले लाभार्थियों को विभाग आधे कीमतों पर दालें मुहैया करवा रहा है। उन्होंने कहा कि जो लाभार्थी एपीएल श्रेणी में आते हैं उन्हें भी राहत प्रदान की जा रही है। 


खाद्य तेलों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के चलते लाभार्थियों को 30 रुपए प्रति लीटर सब्सिडी प्रदान की जा रही है। राजेंद्र गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दिशानिर्देशों तथा मार्गदर्शन के चलते लोगों को खाद्य पदार्थों में राहत प्रदान की जा रही है। इसके अलावा प्रदेश में जमाखोरी तथा मुनाफाखोरी पर अंकुश लगाने के लिए विभागीय अधिकारियों को सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए गए हैं। राजेंद्र गर्ग ने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के तहत विकासात्मक गतिविधियां निरंतर जारी हैं। यह परिवर्तन देखने को भी मिल रहा है। 


जल जीवन मिशन के तहत लगभग 83 करोड रुपए की महत्वाकांक्षी योजनाओं पर कार्य चल रहा है। 53 करोड रुपए की सतलुज नदी पर बनने वाली पेयजल योजना अगले वर्ष जनता को समर्पित कर दी जाएगी। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली ग्राम पंचायत कपाहड़ा, करलोटी, फ्रांसवा, छत, संडयार, कोटलु ब्राह्मणा तथा पलासला के निवासियों की पेयजल किल्लत को दूर करने के लिए 20 करोड रुपए स्वीकृत हो गए हैं। इस क्षेत्र के लोगों को पानी मुहैया करवाने के लिए सतलुज नदी से ही पानी उठाया जाएगा। इसके लिए टैंक बनाने के लिए जगह भी चिन्हित कर ली गई है। चौखणा धार क्षेत्र में रहने वाले लोगों की महत्वकांक्षी योजना पर 10 करोड रुपए खर्च किए जा चुके हैं। यह योजना जल्द ही जनता को समर्पित कर दी जाएगी।


 उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र से पेयजल किल्लत हमेशा के लिए अब दूर होने जा रही है। इस क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा चुका है। कुछ सड़कों का अपग्रेडेशन का कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा कुछ सड़कों का अपग्रेडेशन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोरसिंघी से घुमारवीं, घुमाणी चौक से घुमारवीं, बंगाल फ्रांसवा ढलोह, निहारी से बरठीं, डून से छत, डंगार बरोटा लदरौर, बाड़ां दा घाट बम सड़कों का अपग्रेडेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा चोखणा से बद्घाधाट, लदरौर डुमैहर सड़कों के अपग्रेडेशन का कार्य चल रहा है। इसी प्रकार लेठवीं लंजता धारवाड़ सड़क के अपग्रेडेशन कार्य को स्वीकृति मिल चुकी है। इसी प्रकार लदरौर डुमैहर सड़क का कार्य प्रगति पर चल रहा है।


 घुमारवीं से बरठीं जाने वाली सड़क के अपग्रेडेशन का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसी प्रकार भगेड़ समोह सड़क के अपग्रेडेशन का कार्य चल रहा है। राजेंद्र गर्ग ने कहा कि बम पुल का कार्य बीते कई वर्षों से लंबित पड़ा हुआ था इस पुल को भी तैयार किया जा चुका है। इसी प्रकार फोरलेन का कार्य भी प्रगति पर है। अगले वर्ष पनोह तक फोरलेन का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad