मिनर्वा संस्थान घुमारवीं का अखिलेश चौहान आईआईटी के लिए चयनित
---ऑल इंडिया में अखिलेश चौहान ने 152 वां व दीक्षांत ने हासिल किया 15,692 रैंक
घुमारवीं- रजनीश धीमान
मिनर्वा संस्थान घुमारवीं ने सफलता का एक और मुकाम हासिल किया है। मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल व मिनर्वा स्टडी सर्कल के दो होनहारों ने जेईई एडवांस परीक्षा में परचम लहराया है। इन होनहारों ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता व गुरूजनों को दिया है। इन दो छात्रों में अखिलेश चौहान व दीक्षांत शामिल हैं। जिन्होंने जेईई एडवांस उत्तीर्ण कर अपने उज्जवल भविष्य की नींव रखी है। अपनी श्रेणी में अखिलेश चौहान ने आल इंडिया में 152 वां रैंक तथा दिक्षांत ने भी 15,692 रैंक हासिल किया है।
जानकारी के अनुसार मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल व मिनर्वा स्टडी सर्कल के दो विद्यार्थियों ने भारत देश की बहुप्रतिष्ठित परीक्षा जेईई एडवांस उत्तीर्ण कर अपने उज्जवल भविष्य की नींव रखी। एक ओर जहां संस्थान के विद्यार्थी अखिलेश चौहान ने अपनी श्रेणी में 152 वां रैंक हासिल कर अपनी अगली पढ़ाई आईआईटी से निश्चित तौर पर करेगें वहीं दूसरी ओर दिक्षांत का भी किसी न किसी आईआईटी में प्रवेश सम्भव है। इससे पहले इस वर्ष की जेईई मेन परीक्षा में मिनर्वा संस्थान के कुल 22 विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनाई थी। वर्ष 2021 का जेईई एडवांस परीक्षा इस वर्ष आईआईटी खडगपुर ने आयोजित हुई जिसमें कुल 1,41,699 प्रतिभागीयों ने हिस्सा लिया था। इन में से कुल 41,862 विद्यार्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं। इस उपलब्धी से संस्थान में खुशी का माहौल है।
वहीं दूसरी ओर इन बच्चों के माता-पिता व पूरा इलाका भी गोरवान्वित महसूस कर रहा है। इस अवसर पर मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य परवेश चन्देल व मिनर्वा स्टडी सर्कल के मुख्य प्रबंधक राकेश चन्देल ने इन विद्यार्थियों, उनके माता-पिता व मिनर्वा संस्थान के अध्यापकों तथा कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि कोई भी अभ्यार्थी अगर अगले वर्ष की जेईई मेन या जेईई एडवांस परीक्षा की तैयारी करना चाहता है तो इस समय मिनर्वा स्टडी सर्कल में वारियॅर बैच जेईई 2022 की पढ़ाई सुचारू रूप से चल रही है और इच्छुक बच्चे इस बैच में प्रेवश ले सकते हैं।