बिलासपुर: जातिसूचक सूचक शब्द कहने पर विधायक रामलाल के खिलाफ शिकायत
बिलासपुर - क़हलूर न्यूज़
हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक फेसबुक चैनल के साक्षात्कार में विधायक रामलाल ठाकुर की ओर से जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने को लेकर एक व्यक्ति ने उनके खिलाफ शिकायत दी है। इस पर कार्रवाई शुरू हो गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरमाणा गांव निवासी अमरजीत ने पुलिस में शिकायत दी है कि 27 सितंबर को एक फेसबुक चैनल पर उन्होंने अपने साक्षात्कार में अनुसूचित जाति को अपमानित करते हुए असांविधानिक शब्दों का इस्तेमाल सार्वजनिक तौर पर किया है।
उनके इन शब्दों से वह अपमानित महसूस कर रहे हैं। वहीं, डीएसपी राजकुमार ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि विधायक रामलाल ठाकुर की ओर से चैनल पर कहे गए शब्दों की पुष्टि करवाई जाएगी और कानूनी प्रावधान के अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ये भी पढ़ें...