राहत: एचआरटीसी कर्मचारी नहीं करेंगे हड़ताल, बैठक के बाद लिया फैसला-क़हलूर न्यूज़
10/17/2021 10:18:00 PM
0
Views
एचआरटीसी कर्मचारियों ने सोमवार को की जाने वाली हड़ताल वापस ले ली है। अतिरिक्त मुख्य सचिव परिवहन जेसी शर्मा के साथ एचआरटीसी कर्मचारियों ने बैठक की। जेसी शर्मा ने बैठक में आश्वासन दिया कि मांगों पर विचार किया जाएगा। इसके बाद एचआरटीसी कर्मचारियों ने हड़ताल वापस ले ली है।
".
Tags