शिमला: हाटू मंदिर में सैलानियों ने की हवाई फायरिंग, दो को हिरासत में लिया
शिमला - क़हलूर न्यूज़
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के नारकंडा स्थित हाटू मंदिर में हरियाणा के सैलानियों ने हवाई फायरिंग की और पुजारी को धमकाया। वारदात दुर्गाष्टमी के दिन की है। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। मंदिर कमेटी की शिकायत पर पुलिस ने दो सैलानियों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए आरोपियों में एक निजी स्कूल का संचालक और दूसरा स्कूल का सिक्योरिटी इंचार्ज बताया जा रहा है। इनसे एक पिस्तौल, एक बंदूक और 12 गोलियां बरामद की गई हैं। हाटू माता मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र ठाकुर और भंडारी हेतराम राजटा ने बताया कि बुधवार को दुर्गा अष्टमी के दिन मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन था। बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे थे।