भराड़ी बाजार में सार्वजनिक शौचालय नहीं, लोगों को उठानी पड़ती है परेशानी, स्थानीय लोगों ने की शौचालय व्यवस्था करने की मांग
भराड़ी - रजनीश धीमान
जहां सरकार स्वच्छ भारत मिशन के बड़े बड़े दावे करती हैं वही जमीनी हकीकत कुछ और होती है ।
घुमारवीं उपमंडल के अंतर्गत आने वाले भराड़ी बाजार में आम लोगों के लिए शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से लोगों को परेशानी को सामना करना पड़ता है। बाजार में सुलभ शौचालय की व्यवस्था नहीं होने के कारण आम लोगों एवं स्थानीय दुकानदारों को इधर-उधर भटकना पड़ता है। वे गली कूचों का सहारा लेते हैं, या बाजार में ही सड़क किनारे गंदगी फैलाते हैं।
इस गंदगी से राहगीरों, आमलोगों व बाजार में रहने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विशेष कर बाजार में आई महिलाओं व बच्चों को ज्यादा परेशानी होती है।
भराड़ी बाज़ार में हमेशा लोगों की भीड़ बनी रहती है। इन जगहों पर बाहर से भी लोगों का आना-जाना लगा रहता है। मुख्य बाजार में खरीदारी के लिए हमेशा लोगों की भीड़ बनी रहती है, लेकिन लोगों को शौचालय की कोई व्यवस्था नहीं है।
भराड़ी में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग विद्युत विभाग , उप तहसील ,बैंक , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व पुलिस थाना के भराड़ी बाजार पहुंचते हैं। वहीं स्थानीय दुकानदार कामराज ,विजय ठाकुर , रजनीश शर्मा , अजय , सोमराज आदि ने प्रशासन व व्यापार मण्डल से सुलभ शौचालय बनवाने की मांग की है ।