दधोल - लदरौर सड़क विस्तारीकरण के चलते जिन लोगों के आशियाने या दुकानी टूटनी हैं उन लोगों को वर्ल्ड बैंक की तरफ से 92 परिवारों को एक करोड़ सैंतालीस लाख रुपये की राशि दी गई
भराड़ी - रजनीश धीमान
दधोल - लदरौर सड़क विस्तारीकरण के चलते जिन लोगों के आशियाने जा दुकानी टूटनी हैं उन लोगों को वर्ल्ड बैंक की तरफ से बड़ा तोहफा दिया गया है। बर्ल्ड बैंक की तरफ से इस क्षेत्र के करीब 92 परिवारों को एक करोड़ सैंतालीस लाख रुपये की राशि मंजूर हुई है। यहां बड़ी बात यह है कि वर्ल्ड बैंक की तरफ से यह राशि उन परिवार मालिकों को मिल रही है जिन्होंने सरकारी जमीन में अबैध कब्जे कर अपने आशियाने या दुकानी बनाई हैं।
इसी के तहत शुक्रवार को भराड़ी रैस्ट हॉउस में करीब 60 परिवारों को राहत राशि के तौर पर चैक वितरित किये गए। बाकी 32 परिवारों को भी जल्द ही राहत राशि वितरित होगी। दधोल से लदरौर तक करीब तेरह किलोमीटर सड़क विस्तारीकरण का कार्य चला हुआ है। और इस सड़क किनारे कई ऐसे परिवार व दुकानदार हैं जिन्होंने सरकारी जमीन पर अबैध तोर पर दुकानें या मकान बनाये हुए हैं। ऐसे में इन लोगों के मकान व दुकानें टूटना मुमकिन था। बर्ल्ड बैंक ने इन परिवारों का ख्याल रखते हुए चाहे अबैध कब्जाधारी ही हों इन सबको राहत कर तौर पर एक करोड़ सैंतालीस लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। जिससे इन लोगों को अपने मकान या दुकानें हटाने के बाद नए आशियाने बनाने में मदद हो सके।
सहायक अभियंता हरि राम ने बताया कि बर्ल्ड बैंक की तरफ से यह बहुत बड़ी सौगात लोगों को मिली है। सिर्फ बर्ल्ड बैंक की तरफ से अबैध कब्जाधारियों को भी राहत के तौर पर राशि दी गई है। उन्होंने बताया कि इस राशि से अबैध कब्जाधारी अपने अपने स्ट्रक्चर हटाएंगे।
इसके अलावा स्कूल, बाबडी, मंदिर, अस्पताल की दीवार के साथ साथ अन्य सरकारी कोई भवन का अधिग्रहण होगा वह राशि भी बर्ल्ड बैंक देगा।