घुमारवीं कॉलेज में जेंडर चैंपियन क्लब द्वारा सात दिवसीय जागरूकता आयोजित- क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं कॉलेज में जेंडर चैंपियन क्लब द्वारा सात दिवसीय जागरूकता आयोजित- क़हलूर न्यूज़

Views

घुमारवीं कॉलेज में जेंडर चैंपियन क्लब द्वारा सात दिवसीय जागरूकता आयोजित

घुमारवीं( रजनीश धीमान)

स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में जेंडर चैंपियन क्लब द्वारा सात दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य द्वारा किया गया। 10 सितंबर से 17 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान के तहत जेंडर चैंपियन क्लब के सदस्यों की टुकड़ियाँ महाविद्यालय के विद्यार्थियों को जेंडर चैंपियन क्लब तथा छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करेंगे।

 इस कार्यक्रम में जेंडर चैंपियन जागृति धीमान ने जेंडर चैंपियन क्लब उसके उद्देश्य व गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी विद्यार्थियों को दी। साथ ही जेंडर चैंपियन क्लब के विद्यार्थियों एवं नोडल अधिकारी के साथ हुई बैठक में सितंबर माह के लिए निर्धारित की गई गतिविधियों की जानकारी भी दी।

 जेंडर चैंपियन अभय आनंद सिंह ने लैंगिक असमानता का स्वरूप एवं लैंगिक समानता की आवश्यकता विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।गतिविधियों के संयोजक प्रोफेसर सुरेश शर्मा ने देश के कई राज्यों में घट रहे लिंगानुपात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा किमहिला और पुरुष एक दूसरे के पूरक है और दोनों को एक समान दृष्टि से देखने की आवश्यकता है। उन्होंने जेंडर चैंपियन की छात्रा सदस्यों से कहा कि वे इस अभियान की शुरुआत अपने घर, परिवार से करें अपने भाई से इस विषय में बात करें। 

क्योंकि कोई भी संस्कार सबसे पहले हमारे परिवार से ही शुरु होता है। जेंडर चैंपियन क्लब का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि विद्यार्थी महाविद्यालय परिसर में बूथ बनाकर विद्यार्थियों के साथ संवाद करें और उन्हें संवेदनशील बनाएं। प्राचार्य रामकृष्ण शर्मा ने कहा कि भारतवर्ष में प्राचीन समय में कई कुरीतियां थी जो अब धीरे-धीरे समाप्त हो रही है। 

उन्होंने कहा कि महिला उत्थान के लिए सरकार द्वारा कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, आवश्यकता है कि विद्यार्थी इन कार्यक्रमों के बारे में जागरूक हो। जेंडर चैंपियन क्लब द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि हम लोग केवल समस्या ही उजागर न करें बल्कि समस्या का समाधान खोजने की कोशिश करें। इस मौके पर जेंडर चैंपियन क्लब की नोडल अधिकारी डॉ रीता पत्रकारिता विभाग के विद्यार्थी व समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। 
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad