एमएससी, एमए व एमकॉम के लिए 24 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन
घुमारवीं( रजनीश धीमान )
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी विषय में एमएससी, अंग्रेजी, राजनीतिक शास्त्र में एमए और एमकॉम कक्षा में सत्र 2021 के लिए प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो गई है। यह जानकारी देते हुए प्राचार्य प्रोफेसर रामकृष्ण ने बताया कि कॉलेज में स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए गणित और फिजिक्स विषय में 40-40 सीटें केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, अंग्रेजी, राजनीतिक शास्त्र, एमकॉम के लिए विषय में 30 सीटें हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा 2021 की मेरिट सूची के आधार पर भरी जानी है।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थी प्रवेश के लिए 24 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डा. रामकृष्ण ने बताया कि विषय वार मेरिट सूची 28 सितंबर 2021 दोपहर के बाद कॉलेज की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी। मेरिट सूची में शामिल छात्रों को 30 सितंबर तक अपनी फीस जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि छात्र कॉलेज की वेबसाइट जीसी घुमारवीं डॉट ओआरजी डॉट इन पर जाकर आवेदन एवं अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।