हिमाचल प्रदेश में बुधवार को चार और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इनमें कांगड़ा जिले में 74 वर्षीय बुजुर्ग, मंडी 56 वर्षीय पुरुष, चंबा 62 वर्षीय महिला और हमीरपुर में 55 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा है। उधर, प्रदेश में कोरोना के 146 नए मामले आए हैं। प्रदेश में कोरोना मृतकों का आंकड़ा 3606 पहुंच गया है।
वहीं, अब तक कोरोना के 215074 मामले आ चुके हैं। इनमें से 209748 ठीक हो चुके हैं।
कोरोना सक्रिय मामले 1703 हो गए हैं। इसमें से बिलासपुर जिले में 127, चंबा 91, हमीरपुर 230, कांगड़ा 380, किन्नौर 29, कुल्लू 60, लाहौल-स्पीति 33, मंडी 354, शिमला 257, सिरमौर आठ, सोलन 89 और ऊना में 51 सक्रिय मामले हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 138 मरीज ठीक हुए हैं और कोरोना की जांच के लिए 9972 लोगों के सैंपल लिए गए।