बौद्धिक सम्पदा अधिकार पर व्याख्यान ,एच ई आई एस द्वारा वर्चुअल माध्यम से हुआ आयोजन
घुमारवीं, रजनीश धीमान
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में 'इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स इन इंडिया' पर ऑनलाइन माध्यम से एक वैविनार आयोजित किया गया। महाविद्यालय हाई एजुकेशन इंस्टीट्यूट सोसाइटी के माध्यम से आयोजित इस व्याख्यान में जिला एवं सत्र न्यायालय कांगड़ा स्थित धर्मशाला के अधिवक्ता विनोद सोनी ने इस विषय पर विस्तृत प्रकाश डाला उन्होंने कहा कि व्यक्ति द्वारा किया गया कोई भी सृजन उसकी निजि संपत्ति है तथा उस पर उसका अपना अधिकार है। महाविद्यालय बी सी ए, पी जी डी सी ए के समन्वयक प्रो.सुरेश शर्मा ने रिसोर्स पर्सन का परिचय करवा कर इस कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस वैबिनार में बीसीए,पीजीडीसीए तथा बीबीए के 95 विद्यार्थियों तथा तथा शिक्षकों ने भाग लिया। व्याख्यान के अन्त में शिक्षकों तथा विद्यार्थियों के शिक्षकों रिसोर्स पर्सन से कई प्रश्नों का समाधान किया। महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. रामकृष्ण ने विद्यार्थियों के व्यवसायिक कौशल को विकसित करने के लिए विभाग के प्रयासों की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन अमर सिंह पाल ने किया।इस अवसर पर एच ई आई एस के सदस्य सचिव डॉ. नित्तम चंदेल, प्रो.नरेश, प्रो नीलमा शर्मा, प्रो. वर्षा रतवान,, प्रो.रोहित शर्मा , प्रो. यथार्थ वैद्य, प्रो.रजनी ठाकुर उपस्थित थे।
प्रो.सुरेश शर्मा
संयोजक,महाविद्यालय प्रैस समिति 9418026385