अपनी ही सरकार में बेगाने है कार्यकर्ता विक्रम
घुमारवीं ( रजनीश धीमान )
घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के दौरे के बाद ख़ादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व निदेशक विक्रम शर्मा ने महापंचायत का आयोजन रखा है उसके लिए कार्यकर्ता बहुत उत्सुक है । इस महापंचायत में घुमारवीं विधानसभा के 5000 कार्यकर्ता शामिल होंगे और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को घुमारवीं विधानसभा कार्यकर्ताओं की अनदेखी के बारे में बताएंगे । विक्रम शर्मा ने कहा कि मरहाना , डंगार व भराड़ी में कार्यकर्ताओं से मिला इन कार्यकर्ताओ का कहना हैं कि हम अपनी ही सरकार में बेगाने हो गए हैं हमने कभी सोचा भी नहीं था कि यह दिन देखने को मिलेंगे
कार्यकर्ता का मान सम्मान सर्वोपरि है और पार्टी कार्यकर्ताओं से चलती है । विक्रम शर्मा ने कहा कि डंगार में कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ता ने कहा कि हमारे गांव में ग्याहर लाख रुपए की घोषणा वर्षों पहले हुई थी लेकिन अभी तक वहां 11रुपये तक नहीं पहुंचे ।
विक्रम शर्मा ने कहा कि चुनावो के समय लोगों को अपना भरोसा देकर यह कहा था कि आप वोट दो काम हम काम कराएंगे लेकिन आज जब हम अपने आप ही अपना काम करवाने में असमर्थ हैं तो जिस जनता को हमने काम करवाने का आश्वासन दिया था उनके काम हम कैसे करवाये । कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम हजारों की संख्या में इकट्ठा होकर भाजपा हाईकमान को कार्यकर्ताओं की दशा को लेकर अपनी व्यथा सुनाएंगे ।