घुमारवीं महाविद्यालय में बी सी ए के नए सत्र का शुभारम्भ
घुमारवीं| रजनीश धीमान
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय में बीसीए 2021-22 के नूतन सत्र का शुभारम्भ हुआ।वर्चुअल माध्यम से आयोजित उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. रामकृष्ण ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों तथा अभिभावकों को नवीन सत्र के लिए शुभकामनाएं दी। प्रो. रामकृष्ण ने कहा कि जीवन में किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए अथक परिश्रम तथा विद्वान अध्यापकों के मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है।विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए।
महाविद्यालय बीसीए के समन्वयक प्रो. सुरेश शर्मा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों का नए सत्र में स्वागत किया तथा उन्हें पाठ्यक्रम , अनुशासन,जीवन मूल्यों, मानवीय तथा व्यवसायिक दृष्टिकोण के प्रति जागरूक किया उन्होंने कहा कि प्रशासन,प्राध्यापक अविभावक तथा विद्यार्थी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समन्वय एवं कड़ी मेहनत के द्वारा महाविद्यालय के इस विभाग को प्रदेश स्तर पर श्रेष्ठ रूप में स्थापित करने का प्रयास करेंगे।।
बीसीए के प्रो.अमरपाल सिंह ने इस कार्यक्रम का संचालन किया तथा कहा कि आज से ही विद्यार्थियों वर्चुअल माध्यम से नियमित कक्षाएं शुरू हो गई हैं तथा सभी विद्यार्थी अपने प्राध्यापकों से निरंतर संपर्क में रहें ताकि कोई शैक्षिक नुकसान ना हो। इस अवसर पर हाई इंस्टिट्यूट एजुकेशन सोसाइटी के सचिव डॉ.नित्तम चंदेल, विभाग के प्रो. नीलम, प्रो.रोहित शर्मा, प्रो.वर्षा, सभी कार्यालय सहयोगी तथा सभी विद्यार्थी उपस्थित थे।