समाज मे महिलाओ की अहम भूमिका : शिल्पा
जागरूक रहें महिलाएं अपने अधिकारों के प्रति
घुमारवीं (रजनीश धीमान)
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला शक्ति केंद्र योजना के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन कंदरौर के आंगनवाड़ी केंद्र -2 में आयोजित किया गया । कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी शिल्पा शर्मा तथा जिला समन्वयक साक्षी शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे । महिला कल्याण अधिकारी शिल्पा शर्मा ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया तथा विभाग द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए चलाई गई योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि मदर टेरेसा असहाय मात्र संबल योजना में जिस महिला के पति की मृत्यु हो गई हो तथा उसकी वार्षिक आय 35000 रुपए से कम हो उसके दो बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक प्रति बच्चा ₹6000 वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है और विधवा पुनर्विवाह योजना के अंतर्गत विधवा महिला को दोबारा शादी करने पर ₹50000 की प्रोत्साहित राशि प्रदान की जाती है ।
जिला समन्वयक साक्षी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत जिस लड़की के पिता की मृत्यु हो गई हो अथवा पिता शारीरिक रूप से 90% विकलांग या कार्य करने में असमर्थ हो उस लड़की के विवाह पर ₹51000 की वित्तीय सहायता राशि प्रदान की जाती है तथा शगुन योजना के अंतर्गत बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाली लड़कियों को उनके विवाह पर ₹31000 वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है ।
इस शिविर में सशक्त महिला केंद्र के सदस्य नीना कौशल, कौशल्या देवी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं वंदना कुमारी , सुशीला कुमारी ,तथा सहायिकाओं प्रेमलता आंगनबाड़ी पर्यवेक्षक सूरज,लक्ष्मी व स्थानीय महिलाओ में रीना , सपना, उर्मिला, मोनिका, ममता , सरला, राज, द्रोपती,ने भाग लिया ।