छात्र सहयोग निधि के तहत 30 छात्रों की पढ़ाई का खर्च उठाएगी संस्कार संस्था
घुमारवीं( रजनीश धीमान)
घुमारवीं की अग्रणी समाज सेवी संस्था संस्कार सोसायटी द्वारा समाज हित में किए जा रहे अपने सेवा प्रकल्पों में एक और अध्याय जोड़ते हुए बेहद गरीब तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र छात्राओं की पढ़ाई के लिए संस्कार छात्र सहयोग निधि योजना का प्रारंभ करने की घोषणा की है। जिसमे सोसायटी लगभग 30 बच्चों को छात्रवृत्ति का लाभ पहुंचाएगी ।इस योजना में कक्षा प्रथम से लेकर जमा दो तक के 30 बच्चे चुने जाएंगे जिन्हें एक हजार से 2000 रुपये प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति सहयोग निधि प्रदान की जाएगी।
संस्कार सोसायटी की इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में जानकारी देते हुए सोसाइटी के अध्यक्ष अमृतलाल कतना ने बताया कि सोसाइटी इस योजना का आरंभ सितंबर महीने से शुरू करेगी। कतना ने छात्रवृत्ति योजना के लिए छात्रों के चयन के लिये तय मापदंडो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसमें अनाथ छात्रों को सबसे पहले वरीयता दी जाएगी इसके अलावा दूसरी वरीयता में पितृहीन छात्रों, तीसरी में मातृ हीन तथा चौथी वरीयता में विकलांग बच्चों को रखा गया है।
इसके अलावा वह छात्र भी छात्रवृत्ति पाने के हकदार होंगे जिनके माता-पिता विकलांग हैं।
सोसाइटी ने उन असाधारण छात्रों को भी छात्रवृत्ति की श्रेणी में रखा है जिनके माता-पिता किसी सरकारी अथवा गैर सरकारी संस्थान में काम नहीं करते हैं। इसके लिए छात्रों की पिछली कक्षा के लिए उनकी एकेडमिक रिकॉर्ड कोई बाधा नहीं होगी। कतना ने जानकारी देते हुए बताया कि इस छात्रवृत्ति के लिए सिर्फ वही छात्र पात्र होंगे जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के हैं।
ऐसे सभी छात्र सोशल मीडिया यानी फेसबुक या व्हाट्सएप के माध्यम से अपनी छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए सोसाइटी जल्द ही सोशल मीडिया पर एक लिंक प्रसारित करेगी जहां पर इस छात्रवृत्ति योजना से संबंधित सभी दिशा निर्देशों की जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।इसके अलावा छात्र 94184 52877 पर भी सम्पर्क कर सकते है।
बताते चलें कि संस्कार सोसायटी इसके अलावा बहुत से लोक सेवा से जुड़े सेवा प्रकल्पों से जुड़ी हुई है । संस्था मेधावी छात्र अभिनंदन, नशा निवारण, जलसंरक्षण, पौधारोपण, रक्तदान, गरीब जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के अलावा गरीब बच्चों को निशुल्क कोचिंग कक्षाओं के जरिए शिक्षा प्रदान करने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है ।इसके अलावा सोसाइटी ने करोना काल में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।