कोविड-19 मामले आने के बाद एसडीएम ने किया गांव छत का दौरा
प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के आदेश
घुमारवीं। रजनीश धीमान
उपमंडल घुमारवीं के गांव छत में कोविड-19 के मामले पाये जाने पर उपमंडल अधिकारी घुमारवीं राजीव ठाकुर ने पुलिस बल के साथ मिलाकर गांव का दौरा किया। इसके बाद उन्होंने गांव में पहुंचकर पंचायत प्रतिनिधियों के के साथ मिलकर एक बैठक की। बैठक में उन्होंने क्षेत्र के सभी दुकानदारों को हिदायत निर्देश जारी करते हुए सभी कोरोना नियमो का पालन करने का आग्रह किया तथा बिना मास्क अपनी दुकान में ना आने के निर्देश भी दिये।इसके साथ ही सभी स्थानीय लोगों को बिना मास्क के घर से बाहर ना निकलने की भी हिदायत दी गई।
उप मण्डलाधिकारी ने मौके पर पुलिस को भी दिशा-निर्देश जारी किए कि बिना मास्क घूमने वाले लोगों को तुरंत चालान किए जाएं। यदि क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति कोविड-19 के लिए सरकार द्वारा द्वारा जारी दिशा निर्देशों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाए तो उसके खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाए। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना मामले से प्रभावित भागों को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के लिए आदेश जारी किए।