घुमारवीं- 17 करोड़ से होगा घुमारवीं की चार सड़कों का कायाकल्प - क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं- 17 करोड़ से होगा घुमारवीं की चार सड़कों का कायाकल्प - क़हलूर न्यूज़

Views
17 करोड़ से होगा घुमारवीं की चार सड़कों का कायाकल्प

-विधायक प्राथमिकता में डाली सड़कों को नावार्ड से मिली स्वीकृति

-लेठवीं-लंजता-बेला सड़क होगी अपग्रेड, तीन सड़कें बनेगी बस योग्य

घुमारवीं 26 अगस्त - ( रजनीश धीमान)

घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की चार सड़कों का कायाकल्प होगा। जिनमें एक सड़क अपग्रेड़ होगी तथा तीन सड़कें बस चलने योग्य बनेंगी। इन सड़कों पर लगभग 16.92 करोड़ रूपये खर्च होंगे। विधायक प्राथमिकता में डाली गई इन सड़कों के कार्यों के लिए नावार्ड से हरी झंडी मिल गई है। 

नावार्ड के तहत होने वाली इन सड़कों में लेठवीं-लंजता-बेला सड़क, एनएच-3 से गांव भगड़वान, चोखणा-मुंडखर ढलोह से हमीरपुर की सीमा दख्योडा तक तथा घुमारवीं-रोपडी-सिल्ह-मरहोल सड़क शामिल है। खास बात यह है कि इन सड़कों के कायाकल्प के लिए बजट भी स्वीकृत हो गया है। इसके बाद अब इन सड़कों के कार्यों के लिए टेंडर आवंटित किए जाएंगे। बरसात का मौसम खत्म होते ही इन सड़कों पर काम शुरू कर दिया जाएगा। जिससे इन सड़कों से लाभान्वित होने वाले हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने घुमारवीं की चार सड़कों के बजट स्वीकृत होने की पुष्टि की है।

इन सड़कों में लेठवीं-लंजता -बेला सड़क अपग्रेड़ होगी। 3.92 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर 3.92 करोड़ रूपये खर्च होंगे। जबकि एनएच-103 से गांव भगडवान करीब डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क पर 1.85 करोड़ रूपये खर्च किये जाएंगे। चोखणा-मुंडखर-ढलोह से हमीरपुर जिला की सीमा दख्योड़ा तक लगभग 5 किलोमीटर लंबी सड़क पर 5.42 करोड़ रूपये खर्च होंगे। इसके अलावा करीब 6.30 किलोमीटर लंबी घुमारवीं-रोपड़ी-सिल्ह-मरहोल सड़क पर 5.70 करोड़ रूपये खर्च किये जाएंगे।

 इन सड़कों का कायाकल्प करने के लिए नावार्ड से स्वीकृति मिल गई है। इसके बाद इनके निर्माण कार्यों के लिए टेंडर किए जाएंगे। टेंडर होने के बाद इन सड़कों पर काम शुरू हो जाएगा। इन सड़कों का कायाकल्प होने से लोगों का सफर भी सुहावना होगा। जानकारी के मुताबिक घुमारवीं चुनाव क्षेत्र की चार सड़कों को खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने विधायक प्राथमिकता में डाला गया था। नावार्ड से अब इन सड़कों की स्वीकृति मिल गई है।


लेठवीं-लंजता-बेला सड़क होगी अपग्रेड

लेठवीं-लंजता-बेला सड़क अपग्रेड़ होगी। 3.92 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर 3.92 करोड़ रूपये खर्च होंगे। इस सड़क को पहले से अधिक चैड़ा किया जाएगा। सड़क के किनारे नालियां का निर्माण होगा। गड्डों से निजात मिलेगी। सड़क पर तारकोल बिछा कर चकाचक किया जाएगा। जिससे इस सड़क पर वाहनों से सफर करने वाले लोगों को राहत मिलेगी।


बस योग्य बनेगी ये तीन सड़कें

नावार्ड से मिली स्वीकृति में शामिल सड़कों में घुमारवीं-रोपडी-सिल्ह-मरहोल, एनएच-3 से गांव भगड़वान, चोखणा-मुंडखर ढलोह से हमीरपुर की सीमा दख्योडा तक शामिल हैं। इन सड़कों को बस चलाने योग्य बनाया जाएगा। जिससे इन सड़कों से लाभान्वित होने वाले बस सुविधा से वंचित हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्र की इन सड़कों के चकाचक होने से हजारों लोगों को बस की सुविधा घर-द्वार मिलेगी।


घुमारवीं की चार सड़कों का कायाकल्प होगा। इनमें एक सड़क अपग्रेड होगी तथा तीन सड़कों को बस योग्य बनाया जाएगा। इन सड़कों को विधायक प्राथमिकता में डाला गया था। जिनकी नावार्ड से स्वीकृति मिल गई है तथा बजट भी उपलब्ध है। शीघ्र ही इन सड़कों का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। राजेंद्र गर्ग, खाद्य आपूर्ति मंत्री, प्रदेश सरकार।

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad