घंडालवी के 15 लोग कांग्रेस में शामिल
भराड़ी । रजनीश धीमान
घंडालवी पंचायत के लगभग 15 लोग कांग्रेस में शामिल हुए जिनमें सुनील कुमार, देश राज, पुरुषोत्तम लाल, मदन लाल, बवीता देवी, प्रवीण कुमार, संजीव कुमार, गीता देवी, सिमरो देवी, सुरेश कुमार, प्रेम लता, राजेश कुमार व विपन कुमार है । पूर्व विधायक एवं सीपीएस राजेश धर्माणी ने हार पहनाकर सभी का स्वागत व हार्दिक धन्यवाद किया । राजेश धर्माणी ने कहा कि इन सभी लोगों ने प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया ।