14 अगस्त को प्रातः 11 से 12 बजे तक 48-बिलासपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष कैंप होगा
बिलासपुर 13 अगस्त (रजनीश धीमन )
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (एस.डी.एम) 48-बिलासपुर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र रामेश्वर दास ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी, 2021 को e-EPIC एक नई सुविधा जारी की है।
इस सुविधा को नए पंजीकृत मतदाता https://nvsp.in/ वोटर हेल्पलाईन मोबाईल ऐप व https://voterportal.eci.gov.in/ से पंजीकृत मोबाईल नम्बर से डाॅलनलोड कर सकते है। इस प्रयोजनार्थ 14 अगस्त को प्रातः 11 से 12 बजे तक 48-बिलासपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नए मतदाताओं की सहायता हेतु सम्बन्धित मतदान केन्द्र के बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने सभी नए मतदाताओं से आग्रह किया कि वे अपने मोबाईल में e-EPIC को डाॅउनलोड कर लें ताकि इस जिला के समस्त नए पंजीकृत मतदाताओं द्वारा 100 प्रतिशत e-EPIC को डाॅउनलोड करने का लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।
उन्होंने सभी नए पंजीकृत मतदाताओं से अपील की कि 14 अगस्त को प्रातः 11 से 12 बजे के बीच अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर जाकर बूथ लेवल अधिकारियों व बीएलओ सुपरवाईजर की मदद से अपना-अपना e-EPIC को डाॅउनलोड करवा कर इस विशेष कैंप को सफल बनाएं।