घुमारवीं- रिंपी रेकी सेवा समिति के सौजन्य से रक्तदान शिविर में 110 रक्त दाताओं ने किया रक्तदान- क़हलूर न्यूज़
घुमारवीं/ रजनीश धीमान
घुमारवीं उमण्डल के बधाघाट में वीरवार को रिंपी रेकी सेवा समिति के सौजन्य से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे में 110 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया।
इस दौरान रक्तदान शिविर में आयोजकों ने करोना नियमो का पालन करते हुए उचित सामाजिक दूरी व सैनिटाइजेशन का विशेष ध्यान रखा। बताते चलें कि रिंपी रेकी सेवा समिति द्वारा यह लगातार पांचवा रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन बधाघाट स्थानीय निवासी राजेश पटियाल द्वारा करवाया जाता है।
राजेश पटियाल इस रक्त दान शिविर का आयोजन उनकी बेटी रिंकी पटियाल की याद में करवाते आ रहे है। क्योंकि आज के दिन रिंकी पटियाल की पुण्यतिथि मनाई जाती है और उसकी प्रेरणा से ही इस सोसाइटी का गठन किया गया था। हर वर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन कर पटियाल परिवार अपनी बेटी को श्रद्धांजलि भेंट करते हैं। इस मौके पर आयोजक राजेश पटियाल ने कहा कि रक्तदान रक्त का कोई विकल्प नहीं है। यह केवल मानव द्वारा ही दिया जा सकता है।
उनका कहना था कि स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए। इससे हम किसी की जान बचा सकते हैं। समिति ने रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर जिला अस्पताल की तरफ से आई टीम में डॉ पारस भगोरिया, स्टाफ नर्स मनीषा, सीनियर लैब टेक्नीशियन मनोज, लैब टेक्नीशियन मनोज मौजूद थे । इस आयोजन में स्थानीय महिला मंडल तथा बजरंग युवक मंडल ने भी अपना सहयोग दिया।
इस मौके पर सुरजीत पटियाल, सुरेश पटियाल, राज कुमार सेन, निखिल , अंकु, राकेश, सुरेश, जमुना दास, मनोज भंडारी, हंसराज, रिशु, अंजना, ऋतु, धर्म सिंह पटियाल व अन्य ने रक्तदान किया।