हिमाचल प्रदेश के घुमारवीं विधानसभा के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद डिग्री कॉलेज के मुख्य द्वार पर युवा कांग्रेस व जिला एनएसयूआई के युवाओं ने किया हवन जिसकी अध्यक्षता प्रदेश व कांग्रेस महासचिव एवं जिला उना प्रभारी रजनीश मेहता व जिला एनएसयूआई अध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज ने की
इस मौके पर रजनीश मेहता ने कहा कि आज युवा कांग्रेस और एनएसयूआई ने युक्त रूप से पूरे प्रदेश में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया है जिसमें स्वामी विवेकानंद डिग्री कॉलेज घुमारवीं के मुख्य द्वार पर आज हवन का आयोजन किया गया और एनएसयूआई व युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आहुतियां डाली जिसका मुख्य उद्देश्य प्रदेश में भाजपा की सरकार व जयराम ठाकुर जी को सद्बुद्धि दे भगवान
महता ने कहा कि एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस द्वारा छात्रों को फर्स्ट ईयर और सेकंड ईयर में प्रमोट करने और एग्जाम को लेकर छात्र विंग द्वारा पूरे प्रदेश में आज हवन का आयोजन किया जा रहा है प्रदेश की जयराम सरकार छात्रों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही है आज जिस प्रकार से गैर जिम्मेदाराना इसी तरीके से एग्जाम रख रही है ऐसा करना हमारे 9 जवानों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है
मेहता ने कहा कि आज बहुत से ऐसे छात्र हैं जिन्हें अभी तक कोविड वैक्सीन की कोई भी दूध नहीं लगी है जबकि किसी को एक डोज लगी है उन्होंने कहा कि सबको पूरी वैक्सीनेशन होने के बाद ही एग्जाम करवाने शुरू करने चाहिए थे लेकिन जयराम सरकार बच्चों की जिंदगी के साथ-साथ उनके परिजनों की जान के साथ भी खिलवाड़ कर रही है
इस मौके पर जिला एनएसयूआई अध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज ने कहा कि अगर जयराम सरकार ने 7 तारीख को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में छात्र हित की मांगों को लेकर कोई विचार नहीं किया तो एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर उतरने से भी गुरेज नहीं करेगी वही प्रदेश विश्वविद्यालय के बाहर प्रदर्शन करने और मुख्यमंत्री के घर का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेगी
इस मौके पर प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव रजनीश मेहता, जिला महासचिव अरविंद कालिया, प्रदेश सोशल मीडिया नितेश राणा, ब्लॉक युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष आशीष शर्मा जिला एनएसयूआई अध्यक्ष अभिषेक भारद्वाज घुमारवीं , जिला उपाध्क्ष अमन कालिया, कैंपस अध्यक्ष गौरी शंकर,जिला महासचिव करण सोनी,सचिन भारद्वाज,नितिन चड्डा, विकास गर्ग,विकास शर्मा आदि कार्यकर्ता भी मौजूद रहे

