घुमारवीं - लापता महिला को ढूंढने के लिए परिजनों ने डीएसपी से लगाई गुहार - क़हलूर न्यूज
Type Here to Get Search Results !

घुमारवीं - लापता महिला को ढूंढने के लिए परिजनों ने डीएसपी से लगाई गुहार - क़हलूर न्यूज

Views


लापता महिला को ढूंढने के लिए परिजनों ने डीएसपी से लगाई 

घुमारवीं (रजनीश धीमान )

घुमारवीं उपमंडल की ग्राम पंचायत अमरपुर की 33 वर्षीय  महिला नीलम चंदेल करीब 4 दिनों से घर से लापता है ।परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाना घुमारवीं में दर्ज करवा दी है 

। उपरोक्त आशय का एक प्रतिनिधि मंडल ग्राम पंचायत अमर प्रधान दीनानाथ , पूर्व उप प्रधान केहर सिंह , पंचायत समिति सदस्य राकेश कुमार , डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर से मिले  तथा लापता महिला नीलम चेंदेल के पति प्रवीण चंदेल उसके बेटे कृष चंदेल व प्रवीण चंदेल की मां आशा चंदेल ने पुलिस प्रशासन से गुहार लगाई कि नीलम चंदेल की तत्काल तलाश की जाए । उन्होंने शक जताते हुए कहा कि नीलम चंदेल का अपहरण हुआ है या उसे कोई व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है  । 

प्रवीण चंदेल ने बताया कि उसकी पत्नी नीलम चंदेल 26 जुलाई को दोपहर बाद पशुओं का चारा लेने के लिए घर से निकली थी , लेकिन घर वापस नहीं आई तो उसकी तलाश शुरू की गई तथा इसकी सूचना तत्काल पंचायत प्रधान व पुलिस प्रशासन को दी गई ।

उधर डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर नीलम चंदेल की तलाश वह जांच शुरू कर दी है  ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad