भराड़ी / रजनीश धीमान
भराड़ी थाना के तहत भपराल पंचायत के सठाणी गांव में बीती रात को आग लगने से पशुशाला जलकर राख हो गई। आगजनी की इस घटना में दो पालतू गायें व तीन बकरियां जलकर मर गई। जबकि गऊशाला में बंधी अन्य गाय व एक बकरी करीब 80 प्रतिशत झुलस गई हैं। जिनका उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक भपराल पंचायत के सठाणी गांव में मदन लाल की गऊशाला की पशुशाला घर से करीब पांच सौ मीटर दूर है। वीरबार रात करीब 2 बजे अचानक पशुशाला आग लगी। गांव के लोगों ने जब गऊशाला में आग की लपटें देखी तो शोर मचाना शुरू किया। पड़ोस के लोगों ने इक्कठे होकर आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी कि कुछ ही समय में पशुशाला जलकर राख हो गई। हालांकि फायर बिर्गेड की गाड़ी वहां मुख्य सड़क तक पहुंच गई थी लेकिन गांव तक सड़क सुबिधा न होने के कारण फायर बिर्गेड के गाड़ी घटनास्थल तक नही पहुंच पाई।
पंचायत उप प्रधान पृथ्वी चंद ने बताया कि आगजनी की इस घटना से पशुशाला के अंदर बांधी गई पचास पचास हजार कीमत की दो गाएँ व दस दस हजार कीमत की तीन बकरियां जलकर मर गई। इसके अन्य एक अन्य गाय व बकरी का शरीर शरीर करीब 80 प्रतिशत झुलस गया है। आगजनी की इस घटना से एक लाख रुपये कीमत की दो गउओं , दस दस हजार कीमत की तीन बकरियों सहित करीब 2 लाख रुपये की कीमत से बनाई गई पशुशाला जलकर राख हो गई।
प्रशशन की तरफ से नायब तहसीलदार भराड़ी कर्म चंद व कार्यलय कानूनगो देवेंद्र ने मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को पन्द्रह हजार रुपये आर्थिक सहायता दी। उन्होंने बताया नुकशान का आंकलन कर उच्चाधिकारियों को भेजा जा रहा है।
