घुमारवीं(रजनीश धीमान )
स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई। कॉलेज में दाखिला लेने वाले विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। सत्र 2021-2022 के लिए घुमारवीं महाविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
प्राचार्य प्रो. रामकृष्ण ने बताया की 26 जुलाई से 5 अगस्त रात 12 बजे तक बीए, बीएसई तथा बीकॉम स्नातक कक्षाओं के लिए विद्यार्थी अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा। 6 और 7 अगस्त को आवेदन पत्रों की जांच की जाएगी तथा 7 अगस्त को 4 बजे सायं मेरिट लिस्ट ऑनलाइन माध्यम से सूचित कर दी जाएगी। चयनित विद्यार्थी 9 अगस्त से 11 अगस्त तक ऑनलाइन ही अपना प्रवेश शुल्क जमा करवा सकते हैं।
प्राचार्य प्रो. रामकृष्ण बताया कि इसके बाद भी यदि सीटें खाली रहती हैं तो आवेदन प्रक्रिया दूसरी मेरिट होने के बाद 13 तथा 14 अगस्त तक जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि सरकार के आदेशों तथा परिस्थितियों को देखते हुए 16 अगस्त से नियमित आनलाइन या आफलाइन कक्षाएं शुरू हो जाएंगी इच्छुक विद्यार्थी उपरोक्त दिनांक तथा समय सारणी के अनुसार महाविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त वी.वाक. प्रथम वर्ष के लिए भी महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया आरंभ हो गई है।
इच्छुक विद्यार्थी महाविद्यालय की वेबसाइट से वांछित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अंतर्गत रिटेल मैनेजमेंट में 40 तथा हॉस्पिटैलिटी एंड टूरिज्म में 40 सीटें भरी जाएंगी। विद्यार्थी महाविद्यालय परिसर में कोविड-19 प्रोटोकॉल के अंतर्गत आकर या महाविद्यालय वेबसाइट से संबंधित विभागों से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। प्रिंसीपल ने कहा कि दूसरे वर्ष व तीरसे वर्ष के छात्रों का रोलऑन दाखिला होगा। दूसरे वर्ष के छात्रों के दाखिले पहले वर्ष के आईडी पासवर्ड से होंगे।
रजिस्टृेशन के लिए जरूरी दस्तावेजः-
प्रथम वर्ष में दाखिला लेने के लिए दसवीं व जमा दो का प्रमाण पत्र, स्कूल चरित्र प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार, बोनाफाइड जरूरी है।