भराड़ी - राधा कृष्णा का जमा दो का परीक्षा परिणाम सौ फीसदी - क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

भराड़ी - राधा कृष्णा का जमा दो का परीक्षा परिणाम सौ फीसदी - क़हलूर न्यूज़

Views

राधा कृष्णा का जमा दो का परीक्षा परिणाम सौ फीसदी 

15 जुलाई ,भराड़ी (रजनीश धीमान )

दो साल से कोरोना महामारी से जूझने के बावजूद राधा कृष्णा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घंडालवीं का जमा दो का परीक्षा परिणाम शत - प्रतिशत रहा । स्कूल प्रधानाचार्य सुनील ठाकुर ने बताया कि स्कूल के शिक्षकों ने लगातार ऑनलाइन कक्षाएं लगाकर बच्चों को पढ़ाया ।

 जिसका परिणाम है कि आज स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है । उन्होंने शत - प्रतिशत रिजल्ट आने पर शिक्षकों व बच्चों को बधाई दी है । उन्होंने बताया कि स्कूल में दीक्षा ने 493 अंक प्रथम स्थान हासिल किया है । इसके अलावा नैनिका ने 492 , महक ने 488 तथा आरती ने 486 अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है । 

इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य सुनील ठाकुर ने बच्चों को अच्छा परिणाम देने पर बधाई देते हुए आगामी परीक्षा हेतु पूरी लगन से पढ़ाई करने व बेहतर भविष्य की कामना की है ।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad