भराड़ी (रजनीश धीमान)
भराड़ी थाना के तहत दधोल चौक पर कार चालक ने सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार को टक्कर मार दी। गाड़ी सड़क पर ही पलट गई। हादसे में कार चालक को चोटें आई हैं। वहीं शुक्रवार रात कार की खड़े ट्रक के साथ टक्कर हो गई। कार चालक और तीन लोग घायल हुए हैं।
जानकारी अनुसार शनिवार दोपहर करीब 2 बजे कार घुमारवीं से डंगार की तरफ जा रही थी। इसी दौरान कार चालक ने सड़क किनारे खड़ी कार को टक्कर मार दी। मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि चालक व कार सवार व्यक्ति शराब के नशे में थे। लोगों ने पुलिस को सूचित किया। भराड़ी थाना कर्मी मौके पर पहुंचे। भराड़ी थाना प्रभारी संजीव ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। शराब पीकर गाड़ी चलाने पर कार चालक का चालान काटा गया है।
वहीं दूसरे मामले में भराड़ी थाना के तहत नेशनल हाईवे-103 पर दधोल पर शुक्रवार रात करीब दस बजे कार की खड़े ट्रक के साथ टक्कर हो गई। कार चालक और तीन अन्य लोग घायल हो गए। आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने घायलों को तुरंत घुमारवीं अस्पताल पहुंचाया। जहां पर इनका इलाज किया गया। ट्रक चालक ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है। जानकारी के मुताबिक दधोल क्षेत्र में एक ट्रक खड़ा था। कार ट्रक से टकरा गई। डीएसपी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। मामले की छानबीन जारी है।
