घुमारवीं कॉलेज में 180 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
घुमारवीं( रजनीश धीमान)
प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद कोरोना संक्रमण के मामलों में आई कमी के चलते राज्य सरकार द्वारा करीब 2 महीने से बंद पड़े कॉलेजों के ताले विद्यार्थियों के लिए खोल दिए गए।
एक जुलाई से घुमारवीं स्थित स्वामी विवेकानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी विद्यार्थियों की फाइनल ईयर की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हो गई। जिसमें कोविड 19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए थर्मल स्कैनिंग सहित विद्यर्थियों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की गई। घुमारवीं में पहले दिन की परीक्षा में दोनो सत्रों में कुल 180 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी। सुबह 9 बजे से बीएससी फाइनल का केमिस्ट्री का पेपर हुआ। जिसमें कुल 98 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। सायंकाल के सत्र में वीए का पोलटिकल साइंस का पेपर हुआ ।
जिसमें 82 छात्र छात्राएं हाजिर रहे। कालेज में परीक्षा के दौरान कालेज प्रबंधन की तरफ से हर तैयारी की गई थी। छात्र छात्राओं को थर्मल स्कैनिग करके परीक्षा हाल में भेजा गया। परीक्षा केंद्र में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया। प्रधानाचार्य राम कृष्ण ने बताया कि कॉलेज में परीक्षाओं के चलते कोरोना गाइडलाइन के तहत एहतियात बरती जा रही है। मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है। थर्मल स्कैनिंग करके ही विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में भेजा जा रहा है।
