भराड़ी - 13 किलोमीटर सड़क के विस्तारीकरण के लिए कटेंगे 1645 पेड़ ,मिली मंजूरी - क़हलूर न्यूज़
Type Here to Get Search Results !

भराड़ी - 13 किलोमीटर सड़क के विस्तारीकरण के लिए कटेंगे 1645 पेड़ ,मिली मंजूरी - क़हलूर न्यूज़

Views


  
भराड़ी  - 13 किलोमीटर सड़क के विस्तारीकरण के लिए कटेंगे 1645 पेड़ ,मिली मंजूरी

76 करोड़ रुपये से हो रहा दधोल - लदरौर सड़क का कार्य , पेड़ों का कटान

भराड़ी ( रजनीश धीमान) ।

 दधोल लदरौर सड़क के विस्तारीकरण के चलते 13 किलोमीटर में 1645 पेड़ काटे जाएंगे । इसके लिए वन विभाग की मंजूरी मिल चुकी है सड़क चौड़ा करने के लिए छोटे बड़े पेड़ों की गिनती पूरी हो चुकी है

 सड़क के विस्तारीकरण के दौरान सफेदे के 586 , चीड़ के 24 , खैर के 88 , शीशम के 77 , तुन्नी के सिरस के 16 , आम 117 , ब्यूहल के 651 और बांस के 5 पेड़ों का कटान किया जाएगा । सड़क के विस्तारीकरण का जगह - जगह शुरू हो गया है । दधोल से लदरौर तक 13 किलोमीटर सड़क का विस्तारीकरण होगा । निजी कंपनी कार्य कर रही है । सड़क के दोनों ओर करीब 1645 छोटे बड़े पेड़ काटे जाएंगे कंपनी ने पेड़ों की कटिंग शुरू कर दी है ।

 इसके अलावा जगह - जगह डंगों का निर्माण कार्य जारी है । सड़क विस्तारीकरण से दधोल , भटेड लेठवीं , गतवाड़ , भराड़ी , वाड़ां दा घाट , मिहाड़ा , घंडालवी व लदरौर आदि क्षेत्रों में पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलेगी ।

 सड़क के विस्तारीकरण के चलते चौक - चौराहों पर पक्की नालियां बनेंगी । सड़क के विस्तारीकरण में करीब 76 करोड़ रुपये खर्च होंगे । जबकि अप्रैल 2022 तक कार्य पूरा होने की उम्मीद है । सड़क के विस्तारीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है । इसी के तहत पेड़ों की गिनती भी हुई है ।

 जहां पेड़ नहीं वहां पर कटिंग शुरू हो गई है । डंगे देने का कार्य भी शुरू हो चुका है । उधर , डीएफओ बिलासपुर अवनी भूषण राय ने बताया कि सड़क के दोनों तरफ कटने वाले पेड़ चिह्नित कर लिए गए हैं । विभाग की अनुमति मिल चुकी है । जल्द ही 1645 पेड़ों के काटने की प्रक्रिया शुरू होगी 

".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad