सेना भर्ती उम्मीदवारों को 12 से मिलेंगे नए एडमिट कार्ड
बिलासपुर 9 जुलाई - (रजनीश )
इस वर्ष मार्च में ऊना के इंदिरा स्पोट्र्स स्टेडियम में हुई थल सेना भर्ती रैली के दौरान ग्राउंड टैस्ट और मेडिकल के बाद चयनित उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा संभवतः 29 अगस्त को आयोजित की जाएगी।
सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने बताया कि इन उम्मीदवारों को नए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इन उम्मीदवारों को नए एडमिट कार्ड जारी करने के लिए सेना भर्ती कार्यालय ने उनके रोल नंबर के अनुसार शेड्यूल बनाया है। कर्नल त्यागी ने बताया कि रोल नंबर 1001 से 1204 तक के उम्मीदवार 12 जुलाई को सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर में आकर पुराने कार्ड जमा करके नए एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
इसी प्रकार रोल नंबर 1206 से 1403 तक के उम्मीदवार 13 जुलाई को, 1404-1630 रोल नंबर 14 जुलाई, 1631-1881 रोल नंबर 15 जुलाई, 1884-2092 रोल नंबर 16 जुलाई, 2093-2315 रोल नंबर 17 जुलाई, 2319-2538 रोल नंबर 19 जुलाई, 2539-2747 रोल नंबर 20 जुलाई, 2748-2999 रोल नंबर 27 जुलाई, 3004-3134 रोल नंबर 28 जुलाई और 3135-3268 रोल नंबर वाले उम्मीदवार 29 जुलाई को सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर में आकर अपने नए एडमिट कार्ड ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222214 पर संपर्क किया जा सकता है। कर्नल त्यागी ने कहा कि इस दौरान सभी उम्मीदवारों को कार्यालय परिसर में कोरोना संबंधी सभी नियमों एवं सावधानियों का पालन करना होगा।
