सिविल अस्पताल घुमारवीं में डेढ माह बाद शुरू हुई ओपीडी
-कोरोना मामले कम होने के बाद लोगों ने ली राहत की सांस
मोनिका शामा । घुमारवीं
सिविल अस्पताल घुमारवीं में बुधवार से जनरल ओपीडी तथा आपातकालीन सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। लोगों को फिर से यहां पर स्वाथ्य सुविधाएं मिलना शुरू हो गई हैं। करीब डेढ माह बाद अस्पताल में फिर से ओपीडी शुरू हुई। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है।
गौर रहे कि कोविड केयर सेंटर होने के चलते घुमारवीं सिविल अस्पताल में ओपीडी बंद कर दी थी। जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ गई थी। लोगों को कई किलोमीटर दूर इलाज की जाना पड़ता था। गरीब लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब बुधवार से यहां पर ओपीडी शुरू हो जाने से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलना शुरू हो गया है। प्रशासन का माना था कि यदि जनरल ओपीडी को बंद नहीं किया जाता तो अस्पताल परिसर में रोगियों तथा उनके तामीरदारों का आना जाना रहता।
16 जून से अस्पताल में अब सभी विशेषज्ञ तथा मेडिकल ऑफिसर अपनी-अपनी ओपीडी में रोगियों की जांच शुरू कर दी है। जिससे कोरोना का कहर और बढ़ जाता। गौर रहे कि खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने जनरल ओपीडी खोलने के निर्देश जारी किए थे। उन्होंने कहा था कि उपचार के दौरान जिन मरीजों को अस्पताल में दाखिल होना पड़ेगा उन्हें भी अस्पताल में दाखिल किया जाएगा।