खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग का किया धन्यवाद
घुमारवीं 8 मई
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग का अपनी व समस्त छत की जनता की तरफ से धन्यवाद करते हुए बीडीसी सदस्य सरवन ने कहा कि छत से घटियाँ सड़क का काम पिछले 45 वर्षों से लटका हुआ था जिसे करवाने का मंत्री ने छत की जनता से वादा किया था जो सड़क भी निकल चुकी है और मंत्री द्वारा उसके लिए बजट का भी प्रावधान भी करवा दिया है । इसके लिए मंत्री का समस्त छत की जनता की तरफ से पुनः धन्यवाद करता हूं । छत पंचायत के प्रधान परमजीत जमवाल के साथ सड़क का दौरा किया ।