खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने मीडिया कर्मियों को किया सम्मानित
घुमारवीं 15 जून ( कुंदन रतन)
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने उपमंडल घुमारवीं के सभी पत्रकारों को फ्रंटलाइन कोरोना वारियर के रूप में सम्मानित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन घुमारवीं स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में किया गया। इस मौके पर राजेंद्र गर्ग ने सभी पत्रकारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने करोना के संकट काल में निर्भीक होकर जिस प्रकार कारोना महामारी से मुकाबला करते हुए पत्रकारिता की है वह काबिले तारीफ है। गर्ग ने कहा कि जहाँ सभी पत्रकारों ने फ्रंटलाइन के रूप में कार्य किया वहीं संक्रमण की रोकथाम के लिए अपनी खबरों द्वारा लोगों को जागरूक करने का काम भी किया तथा लोगों को कोरोना टीकाकरण के लिए भी प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि संक्रमण के इन बुरे हालातों के बीच जिस प्रकार मीडिया कर्मी लगातार काम कर रहे हैं उसके लिए सरकार ने पहले ही सभी मीडिया कर्मियों को फ्रंटलाइन कोरोना वरियर्स घोषित किया है। पत्रकार जिस निर्भीकता और निडरता से अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रहे हैं वह काबिले तारीफ है। इस मौके पर उन्होंने उप मंडल के सभी पत्रकारों को मास्क, ऑक्सीमीटर, सैनिटाइजर तथा पीपी किट आदि समेत सुरक्षा संबंधी जरूरी सामान प्रदान किए। इस मौके पर भाजपा जिला महासचिव नवीन शर्मा, भाजपा मंडल महामंत्री राजेश शर्मा व राजेश ठाकुर तथा भाजपा मीडिया प्रभारी महेंद्र पाल रतवान मौजूद रहे।
फोटो-मीडिया कर्मियों के साथ मौजूद खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग