महिला ने दर्ज करवाई मारपीट की शिकायत
घुमारवीं ,13 जून (मोनिका)
घुमारवीं पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर मामले के आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 504, 506 व 34 के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित महिला का कहना है कि वह अपनी गौशाला की तरफ जा रही थी। तभी मामले का आरोपी आया और उसे बाजू से पकड़ लिया। इतने में आरोपित व्यक्ति की पत्नी भी मौका पर पहुंच गई। वह अपने पति को कहने लगी कि इसके (शिकायतकर्ता) कपड़े फाड़ दो। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता का कहना है कि वह बड़ी मुश्किल से जान बचाकर वह वहां से भाग गई। इतने में उसके परिवार वाले भी मौका पर पहुंच गए। डीएसपी घुमारवीं अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।