घरों में क्वारंटीन व अस्पताल में दाखिल लोगों को मदद पहुँचा रहे ईं. पुरूषोतम शर्मा
घुमारवीं 03 मई
आज जहां कोविड-19 की वजह से सारी मानव जाति की जान को बचाने की जद्दोजहद जारी है, हर कोई अपने तरीके से असहाय व पीड़ित लोगों को मदद देना चाह रहा है, तो कुछ लोग संक्रमण के डर से हिम्मत नंही जुटा पा रहे हैं,
वहीं जिला बिलासपुर में विभिन्न जगहों पर शिक्षा संस्थान स्थापित कर चुके समाजसेवी,पूर्व जिला परिषद् सदस्य व शिवा ग्रुप के प्रबंधक ईं. पुरूषोतम शर्मा तत्परता दिखाते हुए अपनी टीम के साथ लोगों को क्वारंटीन घरों में, अस्पताल में में यथासंभव मदद पहुंचा रहे हैं।
कोविड-19 की दूसरी लहर शुरू होते ही उन्होंने संक्रमित व घरों में क्वारंटीन लोगों को फोन कॉल पर मुफ्त खाना पहुंचाना शुरू कर दिया था। लगभग 1000 क्वारंटीन लोगों को खाना पहुंचा चुके है। घुमारवीं के सिविल अस्पताल में स्थापित कोविड-19 केयर सेंटर में डॉक्टरों ,स्टाफ व कोविड-19 मरीजों को नाश्ता कराने की जिम्मेदारी शर्मा ने संभाली है, वह उसे बखूबी निभा भी रहे हैं।
पुरुषोत्तम शर्मा से बातचीत में उन्होंने बताया कि संकट की इस घड़ी में सभी देशवासियों, प्रदेशवासियों व क्षेत्र वासियों को एक दूसरे की मदद के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। यह समय मानवता को बचाने का व आपसी सहयोग से इस महामारी से छुटकारा पाने का है। उन्होंने लोगों से संक्रमित मरीजों के प्रति सहयोगात्मक सकारात्मक व मानवता पूर्ण व्यवहार दर्शाने की अपील की।
इसके साथ ही जिला प्रशासन बिलासपुर , उपमंडल प्रशासन घुमारवीं की किसी भी प्रकार से सहायता करने के लिए हमेशा तैयार हैं। उन्होंने जल्दी ही इस महामारी से लोगों को निजात मिलने की मंगल कामना की।