कलोह व बबेली गांव को कॉन्ग्रेस पार्टी द्वारा करवाया सैनिटाइज
घुमारवीं 07 जून
ग्राम पंचायत कसारू के अंतर्गत गांव कलोह व बबेली मे पिछले सप्ताह एक साथ आये कोरोना के लगभग 23 मामलों से प्रभावित संक्रमित परिवारों को रविवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा ग्राम पंचायत कसारु की प्रधान अंजना शर्मा की अध्यक्षता मे सेनेटाइजेसन किया गया व फल वितरित किये गए ।
घुमारवीं ब्लॉक युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष आशीष शर्मा ने बताया की पंचायत के इन गांवो मे एक साथ इतने मामले आना काफ़ी चिंता का विषय है । उन्होंने लोगों से जागरूक रहने की अपील की है और कहा कि वह स्वयं पिछले दो महीनों से दिन रात इस महामारी से प्रभावित लोगों की यथा संभव सहायता कर जुटे हुए है । समाज सेवी संस्थाएं व इनसे जुड़े लोग भी समय समय पर अपना सहयोग देते रहे हैं । उन्होंने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस अभियान मे हमारे साथ दिनेश भुट्टो (महासचिव जिला कांग्रेस )सुरजीत (महासचिव जिला कांग्रेस ) कसारु पंचायत के उप प्रधान अमरजीत , पूर्व प्रधान सेउ पंचायत राजेश ,प्रसिद्ध समाजसेवी नरवीर सेन, वार्ड सदस्य कलोह नीलम शर्मा आदि उपस्थित रहे ।