![]() |
| फोटो-निरीक्षण करते हुए मंत्री राजेंद्र गर्ग व अन्य |
मंत्री राजेंद्र गर्ग ने किया रिवाल ताल का निरीक्षण
रिवाल ताल में डाले गए पानी के टैंकर
घुमारवीं
यदि हैंडपंप में पानी उपलब्ध होता है, तो उस स्थिति में इसमें मोटर स्थापित की जा सकती है। खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग के दिशा निर्देशानुसार रिवाल ताल में पानी के टैंकर डाल दिए गए हैं। कुछ दिन पूर्व छन्जयार स्थित एक तालाब में भी मछलियों के मरने का सिलसिला शुरू हो गया था। इसका मुख्य कारण भी पानी की कमी ही बताई जा रही थी। राजेंद्र गर्ग ने अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि इस तालाब में समय-समय पर पानी डाला जाए। ताकि मछलियां को बचाया जा सके। जानकारी के अनुसार छन्जयार स्थित इस तालाब में लगातार पानी डाला जा रहा है। जिसके चलते वहां पर मछलियों के मरने का सिलसिला बंद हो चुका है। इस अवसर पर जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता रविंदर रणौत सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
