फोटो-विनोद चंदेल
घुमारवीं अस्पताल की ओपीडी बंद होना लोगों के लिए बना परेशानी-चंदेल
घुमारवीं
जिला कांग्रेस महासचिव विनोद चंदेल ने कहा है कि घुमारवीं अस्पताल की ओपीडी बंद होना अब लोगों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की सुविधा को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग व सरकार को यहां पर ओपीडी शुरू करनी चाहिए। ताकि आम जनता को इसका लाभ मिल सके। जिला कांग्रेस महासचिव विनोद चंदेल ने घुमारवीं अस्पताल में ओपीडी शुरू करने को लेकर सरकार, स्वास्थ्य विभाग से आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि घुमारवीं अस्पताल में न केवल घुमारवीं विस क्षेत्र की जनता बल्कि अन्य विधानसभा क्षेत्र की जनता भी उपचार के लिए पहुंचती है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में यहां पर ओपीडी बंद रखी गई है। जिसके चलते इन लोगों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर या फिर निजी अस्पतालों का रूख करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हैरानी इस बात की है कि यहां से उपचार के लिए जाने वाले लोगों को क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में भी बेहतर उपचार सुविधा नहीं मिल रही है। क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में सीटी स्कैन मशीन लंबे समय से खराब पड़ी हुई है। लेकिन अस्पताल प्रशासन द्वारा इस ओर कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। मजबूरी में लोगों को निजी अस्पतालों में भारी भरकम पैसे खर्च कर सीटी स्कैन करवाना पड़ रहा है।
विनोद चंदेल ने कहा कि यहां तक आईजीएससी शिमला में भी सीटी स्कैन मशीन खराब पड़ी हुई हैं। जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की खराब कार्यप्रणाली के चलते लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। जबकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करवाने के दावे किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम लोगों की सुविधा को देखते हुए सरकार, स्वास्थ्य विभाग को घुमारवीं अस्पताल की ओपीडी शुरू करनी चाहिए। ताकि क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। विनोद चंदेल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लोगों को सरकार द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करवाई जाए। ताकि लोगों को समस्या न झेलनी पड़े।