प्रदेश के युवा को शीघ्र लगाई जाए वैक्सीन : आशीष ठाकुर
Type Here to Get Search Results !

प्रदेश के युवा को शीघ्र लगाई जाए वैक्सीन : आशीष ठाकुर

Views
                 प्रदेश के युवा को शीघ्र लगाई जाए वैक्सीन : आशीष ठाकुर



बिलासपुर 4 मई

जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर युवाओं की अनदेखी का आरोप लगाया है । उन्होंने कहा कि आज देश कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी प्रचंड लहर से लड़ रहा है और हिमाचल प्रदेश में 18 से 44 वर्ष के युवाओं को लगने वाली वैक्सीन का कोटा खत्म हो गया है यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है । उन्होंने कहा कि प्रदेश के 35 लाख युवाओं में से लगभग डेढ़ लाख युवाओं को ही टीकाकरण हुआ है । 

युवाओं का टीकाकरण न होने की वजह से प्रदेश में कोरोना की वजह से मरने वाले युवाओं का आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है । उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार बिना तैयारियों के साथ कोरोना महामारी से लड़ने के झूठे वायदे कर रही है । उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से बयान जारी हो रहे है कि वो तीसरी लहर से लड़ने के लिए तैयार है जब उनके पास युवाओं के लिए ही वैक्सीन नही है तो तीसरी लहर से कैसे लड़ा जाएगा । 

आशीष ठाकुर ने कहा कि प्रदेश और केंद्र दोनों जगह भाजपा की सरकारें है उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा व केंद्रीय राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर भी इसी प्रदेश से सम्बन्ध रखते है । उन्होंने कहा कि प्रदेश से भाजपा के इतने दिगज नेता है फिर भी यंहा के युवाओं को वैक्सीन के लिए निजी अस्पतालों के रुख करना पड़ रहा है । 

उन्होंने पूछा है कि क्या इन नेताओं की प्रदेश हित के लिए कोई जिमेवारी नही है । उन्होंने कहा पिछले कल मुख्यमंत्री की तरफ से ब्यान जारी हुआ है कि निजी अस्पतालों में युवा वर्ग पैसे देकर टीकाकरण करवा सकते है जिसके लिए प्रदेश के 66 निजी अस्पतालों को स्वीकृति दी गई है । आशीष ठाकुर ने कहा कि कोविशिल्ड 850 ओर कॉवेक्सिन टिके का 1250 रुपये मूल्य निर्धारित किया गया है उन्होंने प्रदेश सरकार से पूछा है कि क्या हिमाचल प्रदेश के सभी युवा इतने सक्षम है कि इतना महंगा टीका वो लगवा सके । उन्होंने कहा कि इससे साफ नजर आ रहा है कि इस महामारी में सरकार ने अपने हाथ पीछे हटा लिए है और कोरोना से लड़ने के उनके सारे वायदे खोखले नजर आ रहे है । 

आशीष ठाकुर ने कहा कि जब तक देश के 100 फीसदी लोगो को टीकाकरण नही हो जाएगा तब तक कोरोना महामारी से लड़ना ओर बचना मुश्किल है । उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द युवाओं के लिए वैक्सीन उपलब्ध करवाई जाए।
".

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad