प्रदीप । केलांग
लाहौल स्पीति जिले में बर्फ से ढकी इस पहाड़ी लेडी ऑफ केलांग' कहा जाता है। पहाड़ी पर जितनी भी बर्फ गिरे लेकिन इसमें एक महिला की आकृति हर वक्त उभरी रहती है। इस पहाड़ी को ये नाम 1856 में जर्मन लोगों ने दिया था। ईसाई धर्म की प्रचारक रही लेडी एलिसा ने इसकी खोज कर इसे ये नाम दिया।
लेडी एलिसा ने अपनी किताब 'हाउस अंडर सेवन बुद्धाज' में भी इस पहाड़ी का जिक्र किया है।
